Zomato Delivery Boy Viral Video | Zomato Boy With Girl | Talented India News

2019-08-03 39

भई इस वक़्त में सुर्ख़ियों में अगर कोई है तो वो कौन है ?  मोदी,शाह,पाकिस्तान,कश्मीर, जी नहीं इस वक़्त सुर्ख़ियों में है एक फ़ूड डिलीवर कंपनी जोमाटो। इस कंपनी का काम है अपने कस्टमर के हर आर्डर पर उसे full satisfaction देना पूरी संतुष्टि देना। ये बात अलग है की ग्राहक तो ग्राहक होते हैं और वो परेशान भी नाहक होते हैं। और कई बार अपनी परेशानी को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर ले आते हैं जिससे वो खबर बन जाती है और कई बार वायरल भी हो जाती है। अब देखिये पिछले दिनों जब जोमाटो से एक मुस्लिम कस्टमर ने नॉनवेज आर्डर किया तो उसने पहले ये तसल्ली की।  की क्या डिलीवर किया गया ये नॉनवेज हलाल किया हुआ है या झटके का है इस पर जोमाटो ने मुस्लिम कस्टमर को संतुष्ट करते हुए कहा की इसका पूरा ख़याल रखा जाता है ताकि हम आपको बेहतर सेवा दे सकें। और आप संतुष्ट हो सकें।